अवकाश दिन वाक्य
उच्चारण: [ avekaash din ]
"अवकाश दिन" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- ग्वालियर दिनांक-19. 03.2010 & नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जलकर वसूली अभियान के तहत आज अवकाश दिन भी पीएचई के जलकर वसूली अमले द्वारा शिविरों के माध्यम से लगभग 5 लाख 54 हजार 162 रुपए की वसूली की गई।
- निविदा प्रपत्र कार्यालयीन समय में (अवकाश दिन छोड़कर) रूपए १००००.१२५०० का कोषालय में विभागीय मद (०२५०-अन्य सामाजिक सेवाऐं, १०२ अनुसूचित जातियों/ जनजातियों और अन्य पिछडे वर्गो के कल्याण की योजनाओं से प्राप्तियां) में चालान से राशि जमा कर चालान की एक प्रति कार्यालय को प्रस्तुत कर निर्धारित दिनांक ३०.०७.२०१२ तक निविदा फार्म प्राप्त कर सकेगें।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बोर्ड क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मुनीश नागपाल ने बताया कि अगामी 18 सितंबर को होने वाले शिरोमणी गुरूद्वारा कमेटी के चुनाव के लिए 11 अगस्त तक नाम दाखिल किए जाने है जिसके लिए प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक अवकाश दिन छोड़कर नाम निर्देशन पत्र सहायक रिटर्रिंग ऑफिसर कम तहसीलदार डबवाली को जमा करवा सकते है।